लखनऊ: आज रंगपंचमी के शुभ अवसर पर मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिसेंडी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद विधायक अमरेश रावत, भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया।

यह भी पढ़ें : जानें किस वजह से शादीशुदा महिलाएं देती हैं अपने पति को धोखा?

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा कि, आप सब को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार के संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने आगे कहा कि, अगर इस बार आप सभी लोग कमल का बटन दबाकर बीजेपी को जिताते हैं तो आपको चारों धाम करने जितना फल और पुण्य प्राप्त होगा।

इसके साथ ही कौशल किशोर ने कार्यक्रम में उपस्थित तमाम भजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में आम जनमानस को पार्टी से जोड़ने के लिए कई मंत्र भी दिए। भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ने अपने संबोधन में लोगों को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की तमाम लाभकारी योजनाओं के लाभ बताते हुए सभी से एक बार पुनः मोहनलालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर को जिताकर तीसरी बार PM मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

इस दौरान सांसद कौशल किशोर ने मौजूद सभी लोगों के साथ फूलों की होली खेलते हुए सभी को फिर से होली की बधाई दी और सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को मनाया। आपको बतादें कि, समारोह का आयोजन सिद्धनाथ, आयुष मिश्रा, बलराम तिवारी द्वारा किया गया था, मंच संचालक अरुण द्विवेदी ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी, प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान अभय दीक्षित, चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पांडे, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, ललित मिश्रा, सूर्यकुमार द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह बबलू, भगवती प्रधान, संगीता रावत, ऋषि द्विवेदी समेत तमाम प्रधान और क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

ग्राम हिलगी में की शोकाकुल परिवार से मुलाकात:-

आपको बतादें कि, होली वाले दिन लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज अन्तर्गत गाँव हिलगी निवासी अयोध्या प्रसाद के बेटे की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर आज सांसद कौशल किशोर, भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, प्रधान ललित शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, अभय दीक्षित प्रधान निगोहा,भगवती प्रधान आदि लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *