Weather : अप्रैल के शुरू होने के साथ ही प्रदेश में गर्मी का कहर भी शुरु हो गया है। मार्च के अंतिम दिन मौसम का सख्त रूप देखने को मिला। सुबह से निकली तीखी धूप दोपहर होते-होते और तल्ख हो गई। हालांकि, अब मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिन तक पारे में कुछ गिरावट के आसार जताए हैं, लेकिन, इसके बाद एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढे: लखनऊ: तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 2 की मौत, 10 घायल
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मार्च का पहला पखवाड़ा अपेक्षाकृत सामान्य था। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, मार्च में बीते वर्षों में पारा कहीं अधिक रहा है, 2017 में तो यह 41 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। ये राहत अस्थायी है, क्योंकि आठ अप्रैल के आसपास एक बार फिर तापमान बढ़ सकता है। इस वक्त लखनऊ में 39 डिग्री तक तापमान पहुँच चूका है।