Delhi: कथित रूप से शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आज 1 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर से पेशी हुई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में रहने का आदेश जारी किया था. आज हिरासत खत्म होते ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और ED की तरफ से कोर्ट में न्यायिक हिरासत की मांग की जा रही है. ED ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: धोनी का धमाका पंत की फिफ्टी और दर्शकों की विजय परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
ईडी ने दावा किया है कि, दिल्ली शराब नीति को तैयार और लागू करने में भ्रष्टाचार हुआ है. ED ने आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल को इस पूरे मामले में मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है जबकि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में हैं. ED का केजरीवाल पर आरोप है कि शराब नीति से जुटाए हुए धन का गोवा विधानसभा चुनाव में अवैध रूप से इस्तेमाल किया गया है. शराब कारोबारियों से 100 करोड़ की फंडिंग ली गयी है जिनमे 45 करोड़ रुपये अलग अलग रास्तों से गोवा पहुचाये गए हैं. जिसके जवाब में केजरीवाल का कहना है कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है जो कि जानबूझ कर भाजपा द्वारा कराया जा रहा है और उन्हें लोकसभा चुनाव का प्रचार करने से रोका जा रहा है.