बिगबॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एलविश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों वे सांपो के जहर के केस के चलते जहाँ 14 दिन की रिमांड पर थे तो अब उनपर एक और एफआईआर हो गई है और यह भी सांपो से सम्बंधित ही है. दरअसल एनिमल एक्टिविस्ट सौरभ गुप्ता ने एलविश यादव के खिलाफ एक एफआईआर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक म्यूजिक वीडिओ में एलविश ने सांपो का इस्तेमाल किया है. ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट, 1972 के तहत गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें: Lucknow में बेखौफ बदमाश, तगादा करने गए आढ़ती पर लाठी-डंडे से किया हमला
आपको बता दें कि इससे पहले रेव पार्टी में सांपो के जहर को सप्लाई करने को लेकर एलविश समेत 6 लोगों पर आरोप लगा था जिसके बाद एलविश को कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया था. उसके पहले यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई के आरोप में भी एलविश के ऊपर एफआईआर की गयी थी.