Election Commission: महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को फटकार लगाते हुए दोनों नेताओं को चेतावनी दी है। आयोग ने दोनों नेताओं को अपने बयानों को लेकर सावधान रहें और भविष्य में सार्वजनिक बयानों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, दोनों नेताओं को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है

यह भी पढ़ें :UP: सावधान! 2 से 11 अप्रैल तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे रहेगा बंद

चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयानों को लेकर दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसमें दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया और निजी हमले किए। जिसके बाद आयोग ने चेतावनी नोटिस की कॉपी पार्टी के अध्यक्षों को भेज कर अपनी पार्टी के नेताओं को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और आपत्तिजनक बयानबाजी न करने की हिदायत भी दी है। आपको बतादें की, इस प्रकरण के बाद आयोग द्वारा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बयानों की विशेष समीक्षा की जाएगी। आयोग ने कहा कि ‘वह आश्वस्त है कि दोनों नेताओं ने निम्न स्तर का व्यक्तिगत हमला किया और यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *