Lok Sabha Chunav 2024: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज जमानत मिल गई है. अभी वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. आपको बता दें संजय सिंह को ये राहत सुप्रीम कोर्ट से मिली है. कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करे. अदालत ने कहा कि संजय सिंह अपनी राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. ट्रायल पूरा होने तक वह जमानत पर रहेंगे.
सत्यमेव जयते ✌
सांसद @SanjayAzadSln जी को मिली जमानत।
मोदी जी, इस जन्म में नहीं अगले जन्म में भी सांसद संजय सिंह जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी सबूत नहीं पाओगे। pic.twitter.com/ZgPizw0rmi
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) April 2, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा उन्हें जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है. संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था. संजय सिंह को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत है.