Ram Mandir: रामनवमी मेला नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है। जिसे लेकर रामनवमी मेले के समय तीन दिन तक रामलला को 24 घंटे जगाने के सवाल पर संतों ने अपना मत साफ़ कर दिया है। मंदिर 24 घंटे खोलने की योजना पर संतों का साफ कहना है कि, किसी भी पूजन परंपरा में लगातार मंदिर खोलने का जिक्र नहीं है। हालांकि, अंतिम निर्णय सभी संतों के साथ चर्चा और विमर्श के बाद ही होगा।

यह भी पढ़ें : रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की पुष्टि

मिली जानकारी के मुताबिक, नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहे रामनवमी के मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है, जिसके चलते मंदिर को 24 घंटे खोलने की योजना पर विचार चल रहा है। आपको बतादें कि, जिला प्रशासन ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से अष्टमी, नवमी व दशमी तिथि को राममंदिर 24 घंटे खोलने की अपील की है। जिसपर संतों ने शास्त्र और पूजन विधि का हवाला देते हुए 24 घंटे मंदिर खोले जाने पर असहमति जताई है। वहीं, इस मामले पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि, रामलला पांच वर्ष के बालक के रूप में विराजमान हैं। उन्हें 24 घंटे जगाना उचित नहीं है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *