Lucknow : कस्टम विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से सोने की तस्करी कर रहे 30 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, एयरपोर्ट परिसर की कड़ी सुरक्षा में रहने के बावजूद सभी संदिग्ध तस्कर कुछ घंटे बाद रहस्यमय परिस्थितियों से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : Lucknow: सत्य साईं बिल्डर्स के सात ठिकानों पर IT की Raid 

आपको बतादें कि, फरार होने से पहले कस्टम विभाग की टीम ने उनके पास से 25 लाख रुपये नकद और 3.5 करोड़ का सोना बरामद किया था। सभी संदिग्ध तस्कर शारजाह से सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे थे। आरोपियों के भागने की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस हरकत में आ गई है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि, स्मगलरों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। लेकिन, अभी तक इस मामले पर डीआरआई या कस्टम विभाग ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *