Gaurav Vallabh left Congress: लोकसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियां जोरों शोरों से कर रहीं है और अगर ऐसे में किसी भी पार्टी का कोई बड़ा नेता पार्टी छोड़ के जाता है तो यह निश्चित रूप से पार्टी के हित में नहीं है लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने चुनाव के ठीक पहले इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस को संकट में डाल दिया है. दरअसल कांग्रेस के संकट में आने का कारण उनका इस्तीफ़ा नहीं बल्कि उनका बयान है जो उन्होंने इस्तीफा देने के दौरान कहा कि पार्टी दिशाहीन होक आगे बढ़ रही है और वे देश विरोधी नारे नहीं लगा सकते.

गौरव वल्ल्भ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर इस्तीफ़ा दिया। उन्होंने लिखा कि, ”कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *