UP Politics : UP Politics : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियां लगातार लोगों के बीच जाकर वोटरों को साधने की कोशिश कर रही हैं। वहीँ हर सीट पर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे रही जो उन्हें जीत की गारंटी देता है। इस बीच गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को चुनावी रण में उतारने की मांग तेज हो गई है। सोनिया के राज्यसभा में जाने के बाद यह सीट खाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, लोगों का यही कहना है कि, गांधी परिवार ही इस सीट को बचा सकता है। वहीँ, कांग्रेस भी उत्तर प्रदेश की इकलौती सीट को किसी भी हाल में गंवाने के मूड में नहीं है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हाईकमान भी रायबरेली से प्रियंका को चुनाव लड़ाने के लिए तैयार है। सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। हालांकि, इन सबके बीच अभी तक रायबरेली से बीजेपी का भी कोई प्रत्याशी घोषित न करना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे कयास हैं कि, यदि प्रियंका चुनाव में उतरती हैं तो भाजपा स्थानीय प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है। यही वजह है की उसने अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। वहीं, दूसरी ओर सबसे पहले प्रत्याशी मैदान में उतारने वाली कांग्रेस भी इस बार काफी शांत है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *