उत्तर प्रदेश: मदरसा बोर्ड का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और अपना पक्ष रखेगी। बता दें कि, बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा बोर्ड को अवैध बताते हुए इसे भंग करने का आदेश दे दिया था।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल को दिल्ली HC से बड़ी राहत, CM पद से हटाने की दूसरी याचिका भी खारिज
वहीँ आज मिडिया से बात करते हुए, ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, प्रदेश में जो मदरसे मानकों के अनुरूप काम कर रहे हैं वो चलते रहेंगे। इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों को आसपास के अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। राजभर ने कहा कि, यूपी सरकार हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।