LUCKNOW: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल सीमा के माध्यम से देश में घुसे थे और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिक के रूप में पेश हुए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद अल्ताफ भट, सैय्यद गजनफर – दोनों पाकिस्तानी निवासी – और श्रीनगर के नासिर अली के रूप में की गई है.
भारत – नेपाल सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर स्वयं को भारतीय नागरिक प्रतिरूपित करने वाले 02 पाकिस्तानी नागरिकों सहित 03 आतंकियों को #UPATS द्वारा गिरफ्तार किया गया है।#WellDoneCops#GoodJobATS pic.twitter.com/MnYQ750C8g
— UP POLICE (@Uppolice) April 4, 2024
एटीएस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक मोहम्मद अल्ताफ भट ने आईएसआई की मदद से हिजबुल मुजाहिदीन से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह दो अन्य, सैय्यद गजनफर और नासिर के साथ भारत में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था। एटीएस के महानिरीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि एटीएस को खुफिया जानकारी मिल रही थी कि, कुछ पाकिस्तानी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: इन दो राशि वालों को आज रखना होगा वाणी पर नियंत्रण, हो सकता है बड़ा कलेश
चौधरी ने कहा, “खुफिया जानकारी यह भी मिली थी कि ये लोग भारत में आतंकवादी हमले करने का इरादा रखते हैं और आईएसआई की मदद से हिजबुल मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं।”