Weather : प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ सहित पूरे यूपी में गर्मी का कहर है। दिन में निकल रही तेज धूप मई-जून की गर्मी का एहसास करवा रही है। वहीँ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में मामूली बदलाव के आसार जताए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारों पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कुंभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दो-तीन दिनों से लगातार चल रही तेज हवा के कारण पारे में एक से दो डिग्री की गिरावट आई है। जिसके चलते राजधानी में शनिवार को धूप हल्की सी नरम रही। दिन का पारा करीब दो डिग्री की गिरावट के साथ 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 11 अप्रैल को राजधानी में बूंदाबांदी के भी आसार जताए जा रहे हैं।