कथित रूप से शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज रविवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज 7 अप्रैल को पार्टी के तमाम नेता महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करते हुए जंतर मंतर पर उपवास रखेंगे। आप की ओर से इस उपवास को लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में रहने वाले भारतीय भी अरविन्द केजरीवाल के समर्थन में और ED की कार्रवाई के विरोध में उपवास रखेंगे.

इसे भी पढ़ें: Weather: प्रदेश में गर्मी का कहर, 11 अप्रैल को होगी बूंदाबांदी इसे भी पढ़ें:

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक साजिश के तहत ED ने गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी के इस रवैये की वजह से आज पूरा देश उपवास रखेगा और तानाशाह को कड़ा सन्देश देगा। केजरीवाल के समर्थन में यह उपवास सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. आम आदमी पार्टी के दिल्ली से संयोजक गोपाल राय के मुताबिक भगत सिंह के गाँव खटखड़कलां में आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटेंगे और जनता के साथ सामूहिक उपवास करेंगे.यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक हेडक्वार्टरों, गांव व कस्बों में लोग सामूहिक उपवास रखकर केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे. गोपाल राय की अपील है कि सभी लोग उपवास की तस्वीर वॉट्सऐप नंबर 7290037700 पर भेजें.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *