Lok Sabha Election: कांग्रेस ने अभी तक उत्तर प्रदेश की दो महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही इन दोनों सीटों पर क्रमशः राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी अटकलें लगाई जाती रही हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से कई सूचियां जारी की जा चुकी हैं मगर पार्टी ने अभी तक इन दोनों महत्वपूर्ण सीटों पर चुप्पी साध रखी है। अब कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
नरेंद्र मोदी के साथ अरबपतियों की ताकत है,
हमारे साथ किसान-मज़दूर का विश्वास।उनके पास झूठ और फर्जी प्रचार है,
हमारे पास 5 न्याय का संकल्प।उनके पास इलेक्टोरल बॉण्ड की ताकत है,
हमारे पास देशवासियों से मिला योगदान।उनके पास ED है, CBI है, IT है,
हमारे पास सच और जनता का प्यार।… pic.twitter.com/ITe7UTXL3y— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2024
हालांकि अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी के संबंध में आधिकारिक ऐलान वायनाड में दूसरे चरण के मतदान यानी 26 अप्रैल के बाद ही किए जाने की संभावना है। अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वायनाड की वोटिंग के बाद राहुल गांधी अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।