Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कल मोहनलालगंज विधानसभा की मस्तीपुर ग्राम पंचायत के गुरुकृपा संस्कार रिसोर्ट में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया. भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राजयमंत्री व क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर तथा विशिष्ट अथिति के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर सिंह, यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी, लखनऊ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत एवं कार्यकर्ता सम्मलेन के मुख्य आयोजक भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज सहित तमाम पदाधिकारी एवं प्रधानगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों द्वारा जन संघ के संस्थापक स्व० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. आयोजक नागेश्वर द्विवेदी ने मुख्य अथिति कौशल किशोर एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके, अंगवस्त्र पहनाकर एवं श्री रामलला की प्रतिमा भेट करते हुए किया.

नागेश्वर द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे. कार्यक्रम में भजपा समर्थकों के साथ साथ जय गुरुदेव संस्था के प्रभु प्रेमी भी उपस्थित रहे. कौशल किशोर ने पार्टी की स्थापना दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी सोच और कार्यकर्ता का भाजपा के प्रति समर्पित भाव ही भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाता है. उन्होंने भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के साथ साथ दुनिया का सुपरपावर बनाने के लिए जनता से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने कहा कि आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं और साथ ही सबसे लोकप्रिय नेता और कर्मठ कार्यकर्ता भी हमारे पास हैं. जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारें आतंकवाद का मुँहतोड़ जवाब नहीं दे पाती थीं लेकिन आज हमारी सेना घर में घुसकर मारकर आती है इसीलिए हमें मोदी सरकार बार बार चाहिए। भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ने अपनी सफलता के लिए उज्जैन वाले बाबा जय गुरुदेव एवं अपने बड़े भाई स्व० बागेश्वर द्विवेदी को धयवाद करते हुए जनता को सम्बोधित किया एवं मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कौशल किशोर को तीसरी बार सांसद और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जनता से अपील की.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *