Weather : प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुँच गया। हालांकि मौसम विभाग ने अब इस मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं। विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन पांच राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, होगा धन लाभ
मौसम वैज्ञानिक एचआर रंजन के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में मौसम में बड़ा फेरबदल हो सकता है, इसके साथ ही नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक हल्के से मध्यम बारिश के भी आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पूरे प्रदेश में 25 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। साथ ही ओलावृष्टि के भी आसार हैं।