इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए आज 8 अप्रैल की तारिख इस साल की अंतिम तारिख हो सकती है. रेलवे के 9000 पदों पर बंपर भर्ती निकली हुई है जिसके फॉर्म 9 मार्च से भरे जा रहे हैं और आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है. जो भी अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म न भर पाए हों उनके लिए आज आखिरी मौका है. भर्ती से जुडी कुछ जरुरी जानकारी हम यहाँ साझा कर रहे हैं.
रेलवे भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9000 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
- वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इन 9 हजार पदों में से 1100 पद टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के हैं और 7900 पद टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के हैं.
- इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इस काम के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – recruitmentrrb.in. यहां से आप इन वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, एसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास की हो. साथ ही उसके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
- ग्रेड वन सिग्नल टेक्निशयन पद के लिए एज लिमिट 18 से 36 साल है. ग्रेड III टेक्निशियन पद के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल है.
- आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा.
- सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. कैंडिडेट्स को चयन के लिए सीबीटी वन और सीबीटी टू पास करना होगा.