Technology: सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने सोशल मीडिया एप्स में कोई न कोई नया बदलाव करके सभी को चौंका देते हैं। जिससे इन एप्स के यूजर्स को फायदा भी मिलता है, हालांकि कभी-कभी ये छोटे-छोटे बदलाव कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन जाते हैं। अब एक बार फिर एलन मस्क एक ऐसा ही फैसला लेने जा रहे हैं, जिससे कई लोग परेशान हो सकते हैं। एलन मस्क एक्स पर एक सफाई-स्पैम फ्री अभियान चलाने वाले हैं। जिसके बाद कई लोगों के अकाउंट के फॉलोअर्स अचानक से कम हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : चेहरे पर क्यों लगाना चाहिए Toner? जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
एक्स के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई है। आधिकारिक हैंडल द्वारा किये गए पोस्ट में लिखा है कि, आपके फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो सकती है, क्योंकि फर्जी और फेक अकाउंट की सफाई होने वाली है। फेक अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। आपको बतादें कि, जब से एलन मस्क एक्स के मालिक बने हैं तभी से वह समय-समय पर ऐसे फेक और बॉट अकाउंट को डिलीट करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में यदि आपके फॉलोअर्स की संख्या भी कम होती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन फेक आईडी से आपको कोई फायदा नहीं मिल रहा था।