Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आज 10 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशियों की नयी सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 9 नाम हैं जिसमे से 7 यूपी की लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं जबकि एक चंडीगढ़ और एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट के उमीदवार का नाम है. आज जो सूची जारी हुई है उसमे सबसे अधिक चौकाने वाली बात यह है की चंडीगढ़ से पिछली 2 बार की सांसद रहीं किरण खेर का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह संजय टंडन को उमीदवार बनाया गया है और ऐसा ही फेरबदल इलाहबाद लोकसभा सीट पर भी देखने को मिला जहाँ रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उमीदवार बनाया गया है.

भाजपा ने जिन 9 लोकसभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमे से 7 सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें से केवल 2 सीटों मछलीनागर और कौशाम्बी से मौजूदा सांसद को टिकट मिला है जबकि बाकी जगह नए चेहरों पर दांव खेला गया है. आसनसोल की सीट पिछले दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय थी. यहाँ से 2019 में भाजपा के टिकट पर सांसद चुनकर आए बाबुल सुप्रियो पहले ही भाजपा से इस्तीफ़ा देकर टीएमसी में शामिल हो चुके थे जिसके बाद यहाँ से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम की घोषणा की गयी थी लेकिन पवन सिंह ने इस सीट से लड़ने से मना कर दिया था और आज इस सीट से एस एस अहलुवालिया को टिकट दिया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *