काकोरी: लखनऊ के काकोरी इलाके में दो लोगों में विवाद के दौरान गोली चल गई जिसमे एक युवक की मौत होने के साथ – साथ दो लोग घायल भी हुए हैं. आपको बता दे कि विवाद का कारण प्रधानी के चुनाव के वक्त से चली आ रही रंजिश को लेकर हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. जानकारी मिली है कि यह घटना काकोरी के तेजकिशन खेड़ा की है. बता दे कि यह विवाद यहां के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत और मोनू रावत के बीच का है.
दोनों के बीच यह विवाद प्रधानी चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मार – पीट होने के साथ-साथ गोली भी चल गयी, जिसमे एक युवक की मौत हो गई और दो लोगों के घायल होने की खबर आ रही है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: संत प्रेमानंद के ठीक होने की खबर आई सामने, शुक्रवार को अचानक बिगड़ी थी तबियत
गोली काण्ड के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल फ़ैल गया. लोगों ने आनन -फानन में घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को बरामद करने के साथ ही मामले की जाँच करने में जुट गयी. हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, बताया जा रहा है कि आरोपी मोनू रावत ,केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का पीआरओ भी रहा है लेकिन संदिग्ध क्रिया – कलापो के चलते उसे हटा दिया गया था.