Cyber Crime: साइबर अपराध के मामले में भारत 10वें स्थान पर है. आज कल साइबर अपराध के मामलों में एडवांस फी पेमेंट करने के लिए धोखाधड़ी करना सबसे आम बात बन चुकी है. दुनियाभर के साइबर अपराध विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाले एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ के काकोरी में गोली चलने के दौरान मचा हड़कंप ,एक की मौत दो घायल

रिसर्चर्स की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने विश्व साइबर अपराध सूचकांक संकलित किया है, जो लगभग 100 देशों की रैंकिंग करता है और साइबर अपराध की अलग -अलग श्रेणियों के अनुसार खास स्थानों की पहचान करता है. इन श्रेणियों में रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी जैसे बड़े घोटाले शामिल हैं.‘प्लोस वन’ जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार इस सूची में रूस शीर्ष पर है और इसके बाद यूक्रेन, चीन, अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं. उत्तर कोरिया सातवें स्थान पर है, जबकि ब्रिटेन और ब्राजील क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर आते हैं.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *