Srinagar: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. श्रीनगर के बटवार में झेलम नदी में यात्रियों और स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलट गई जिसमे 4 लोगों की जान चली गई और वहीं तीन बच्चे लापता हैं. हादसे में अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है जिसमे अधिकतर बच्चे हैं. मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि बाकी यात्रियों और बच्चों को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

दरअसल पिछले काफी दिनों से जम्मू कश्मीर में बारिश होने के कारन झेलम नदी पिछले 72 घंटों से खतरे के निशान के करीब बह रही है. नाव डूबने की दुर्घटना पर चिंता जताते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “श्रीनगर के पास झेलम नदी पर एक नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए.”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *