Sensex : मंगलवार का दिन शेयर बाजरा के लिएकुछ ख़ास साबित नहीं हुआ, शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है। ग्लोबल संकेतों के चलते आज भी निवेशकों की ओर बाजार में जमकर मुनाफावसूली की गई जिसके चलते बाजार तेजी के साथ नीचे आ गया। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 456 अंकों की गिरावट के साथ 72,944 अंकों पर जबकि निफ्टी 125 अंकों की गिरावट के साथ 22,147 अंकों पर बंद हुआ है। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ अपने रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर 83.53 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : Ram Navami 2024: इस राम नवमी पर बन रहा शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
आज कारोबार के दौरान, इंफ्रा, आईटी, बैंकिंग, मेटल्स, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही है। शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर के शेयरों में दिखी।