Meerut: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों के बीच नोक झोंक आरोप प्रत्यारोप का माइंडगेम भी शुरू हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है और इस नोक झोंक में रालोद प्रमुख ने नींबू मिर्ची लगाकर इसे मसालेदार बनाने का काम किया है.
मेरठ में दुकान से ककड़ी, खीरा ख़रीदा और राजनीतिक मंच के तीखे नोक झोंक के लिए थोड़ा नींबू और हरी मिर्च भी! pic.twitter.com/msIgOHI1sM
— Jayant Singh (@jayantrld) April 17, 2024
दरअसल रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमे वे एक ठेले वाले से ककड़ी खीरा लेते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘मेरठ में दुकान से ककड़ी, खीरा ख़रीदा और राजनीतिक मंच के तीखे नोक झोंक के लिए थोड़ा नींबू और हरी मिर्च भी’ दरअसल चुनाव शुरू होने से पहले रालोद और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में गठबंधन था लेकिन चुनाव आते आते रालोद प्रमुख ने एनडीए का दामन थाम के अखिलेश को अंगूठा दिखा दिया और अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर वे भाजपा का समर्थन करने के साथ साथ प्रचार प्रसार भी करते नजर आ रहे हैं और विरोधी दलों पर राजनीतिक व्यंग्य करते नजर आ रहे हैं.