Weather : इस वक्त पूरा प्रदेश तेज धुप और लू की चपेट में है। अप्रैल का आखिरी सप्ताह शुरू होने के साथ ही गर्मी का कहर भी बढ़ गया है। हालांकि इस बीच कल रविवार को बादलों के आवागमन के चलते लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। कल प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 40 से नीचे दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। जिसके चलते सोमवार को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, इस दौरान पारे में भी दो डिग्री से अधिक की गिरावट आ सकती है। लेकिन मंगलवार से फिर लू चलने के आसार बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कुंभ राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
मौसम विभाग ने प्रयागराज, कबीरनगर, संत कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, अयोध्या, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों के लिए लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।