Sports: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम आते ही लोग ख़ुशी से झूम उठते है। आज दुनिया भर में लोग सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी के कायल हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल 2024 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है। जिसको लेकर लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। बता दे की, उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्डस बनाये जिसको लेकर लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। तेंदुलकर ने महज़ ग्यारह साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। फिर उन्होंने सोलह साल की उम्र में 15 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण किया। 24 साल से अधिक समय तक घरेलू स्तर पर मुंबई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। आपको बता दें की उनका सबसे मशहूर रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाना है।

यह भी पढ़ें : मायावती ने अलीगढ़ में भरी हुंकार, सरकार पर साधा निशाना, कहा…

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लागने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने 664 मैच की 782 पारियों में 4076 चौके लगाए। लिस्ट में दूसरा नाम कुमार संगाकार का है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 3015 चौके लगाए हैं। बता दे की, क्रिकेट के मैदान में सचिन तेंदुलकर का नाम आते ही लोग ख़ुशी से झूम उठते हैं। वहीँ आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं है लोग अपने -अपने तरीके से उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *