Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की जंग शुरू हो गई है। सभी पार्टियों ने पूरे जोर शोर के साथ अपने प्रत्याशियों के लिए वोट माँगना भी शुरू कर दिया है। इस बीच अलीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के समर्थन में खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोट मांगा है। आपको बतादें कि, सासनी गेट स्थित महेश्वरी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला और उन्हें अपने निशाने पे लिया।

यह भी पढ़ें : Entertainment:’लाहौर 1947′ की शूटिंग,में सनी देओल के साथ प्रीति ज़िंटा की दमदार वापसी

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने ईवीएम वोटिंग मशीनों को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, यदि इस बार ये चुनाव फ्री एंड फेयर होता है, ओर आम चर्चा के मुताबिक ईवीएम वोटिंग मशीनों में कोई गड़बड़ी आदि नहीं कि जाती हैं, ओर इस बार चुनाव में इनकी चल रही कोई भी पुरानी एवं नई नाटक बाजी, जुमलेबाजी एवं गारंटी आदि भी काम में आने वाली नहीं है। मौजूदा सरकार में गरीब दलित अल्पसंख्यक लोगों का हक छीनने का काम किया जा रहा है युवा बेरोजगार घूम रहे है। बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, मौजूदा समय में लगातार महंगाई चरम सीमा पर है, जमीनी स्तर की अगर बात कही जाए तो गरीब और ज्यादा गरीब हो चुका है और अमीर और भी ज्यादा अमीर होता जा रहा है। इस पार्टी ने सिर्फ धन्ना सेठों का भला किया है। उन्होंने आगे कहा कि, अभी तक जनता को किसी भी तरह की सुविधा मौजूदा सरकार के द्वारा नहीं दी गई, धन्ना सेठों के सहारे पर यह सरकार चलती है। बसपा सुप्रीमो ने आगे जनता से आग्रह किया है एक-एक वोट को ध्यान में रखते हुए बसपा प्रत्याशी को वोट दें, जिससे बसपा पूरे तरीके से मजबूत हो सके और जानता को उसका हक़ दिला सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *