Gonda: जिला गोंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ आग लगने से एक पूरा गांव जल कर राख हो गया। बता दे की आग लगने की वहज से 41 लोगों की घर-गृहस्थी जलकर राख हो गयी। वहीँ आग की चपेट में आकर एक महिला व एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई है। गाँव में अचानक लगी आग से लोगों में भगदड़ मच उसी दौरान लोगों ने पुलिस को सुचना दी, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की वोटिंग आज, बदल सकते हैं पश्चिमी यूपी के समीकरण
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ख्वाजाजोत चकिया का है। जहाँ बृहस्पतिवार शाम अचानक गांव में किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें 41 लोगों के घर तहस -नहस हो गए। वहीं सुचना मिलते ही धानेपुर इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ल पुलिस बल के साथ गाँव में पहुंच गए। साथ ही गोंडा व मनकापुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। अग्निशमनकर्मियों के साथ ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। आग का प्रकोप इतना ज्यादा था की पूरा गाँव धूं-धूं कर जलने लगा। तेज़ हवा होने के कारण आग तेज़ी से फैलती जा रही थी। जिसमे लोगों के खाने-पीने के राशन समेत घर पूरी गृहस्थी भी जलकर राख हो गयी। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों की कई घंटों की म्हणत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।