Loksabha Election 2024: आज 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण में उम्मीद के मुताबिक मतदान प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक नहीं गया था तो ऐसे में यह उम्मीद लगायी जा रही है कि दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा। ऐसा पिछली बार भी हुआ था कि पहले चरण में कम मतदान हुए थे तो दूसरे चरण में वोटिंग अधिक हुई थी. आज 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर 88 सीटों पर मतदान होने हैं.

इसे भी पढ़ें: राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा धन लाभ, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

आज दूसरे चरण की वोटिंग में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8, मध्यप्रदेश की 7, असम और बिहार की 5, बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 1 सीट पर मतदान होने हैं. यूपी की जिन सीटों पर आज मतदान होने हैं वहां पर दलित और मुस्लिम वोटर बहुत अधिक प्रभाव रखते हैं. जब 2019 में सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन था था तब पश्चिमी यूपी से कई मुस्लिम नेता सांसद बनकर सदन पहुंचे थे. लेकिन इस बार राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं सपा और बसपा का गठबंधन टूट चूका है तो वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भाजपा से हाथ मिला लिया है और रालोद अब एनडीए का हिस्सा है. तो ऐसे में कुछ सांसद प्रत्याशी अपनी साख पर खेल रहे हैं तो वहीं कुछ प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतकर इतिहास रच सकते हैं.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *