Varanasi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी ने कुख्यात अपराधी और कोर्ट से घोषत माफिया मृतक मुख़्तार अंसारी को शहीद करार दिया है और उन्होंने यह भी कहा कि मुख़्तार अंसारी को जहर देकर मारा गया है.
वाराणसी में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए AIMIM ने ये बड़ा बयान दिया कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत अकस्मात नहीं हुई बल्कि उन्हें जहर देकर मारा गया और ओवैसी ने मुख्तार को शहीद करार दिया। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि, वाराणसी मोदी का नहीं बल्कि बिस्मिल्लाह, तुलसीदास और गंगा जमुनी तहजीब का है. स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ बनाये गए PDM गठबंधन पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि, यह गठबंधन इंसाफ के लिए बना है जो कि पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मात्र विकल्प है.
इसे भी पढ़ें: EVM पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला विपक्ष को करारा तमाचा: प्रधानमंत्री मोदी
इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि, हमें ये लोग भाजपा की B टीम बोल रहे हैं तो मैं पूछना चाहता हूँ कि आप लगातार एक के बाद एक चुनाव हारते जा रहे हैं. आपकी भजपा से कोई डील हुई है क्या? अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, अखिलेश ने मोदी से सौदा कर लिया है और इसीलिए वे एक के बाद एक चुनाव हारते चले जा रहे हैं.