Bihar: सुप्रीम कोर्ट द्वारा वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों से पूरा सत्यापन कराने की मांग वाली विपक्ष की सभी याचिकाओं को आज 26 अप्रैल को ख़ारिज कर दिया गया. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने विपक्ष की बैलेट पेपर पर चुनाव करने की याचिका को भी ख़ारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी विपक्ष पर करारा हमला किया.

इसे भी पढ़ें: Lifestyle: क्या आपको भी हैं पाचन की समस्या, इस उपायों से मिलेगी राहत

बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को घेरे में लेते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले से विपक्ष के चेहरे पर करारा तमाचा लगा है. अब मुंह ऊंचा करके देख नहीं पाएंगे. आज का दिन लोकतंत्र के लिए शुभ दिन, विजय का दिन. पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा. इंडिया गठबंधन के हर नेता को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट ने आज जो बोला उससे कुछ लोगों के सारे सपने को चकानचूर कर दिया है. आज उच्च न्यायलय ने कह दिया है कि बैलेट पेपर दोबारा लौट कर नहीं आयेगा. कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है. जिन लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है. आज का दिन लोकतंत्र के लिए विजय दिवस है.”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *