Lucknow: लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में बच्चे के जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी उसी दौरान बांटे गए लड्डू खाने से 15 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। बता दे की यह घटना शुक्रवार देर शाम की हैं, जहाँ स्थानीय निवासी सहाना के घर में एक बच्ची का जन्म हुआ, बच्चे के जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी। उसी ख़ुशी के मौके पर वहां आये बच्चों में लड्डू वितरण किया गया उसी दौरान बाटे गए लड्डुओं को खाते ही बच्चों की हालत गंभीर हो गयी और बच्चों को देर रात गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया
यह भी पढ़ें :Unnao: टायर फटने से अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई, 26 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है की लड्डू खाने की वजह से उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई। डॉक्टरों का कहना है की, बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। कुछ बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है, अभी भी करीब 9 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।