Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गरमाई हुए है इस बीच लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर हुई पुलिस की कार्रवाई ने प्रदेश का सियासी पारा और बढ़ा दिया है। बहुजन समाज पार्टी के कोअर्डिनेटर आकाश आनंद ने पुलिस की इस कार्रवाई क लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए निशाना साधा है।
यह भी पढ़े : Lucknow: लड्डू खाने से बच्चों की हालत हुई गंभीर, पहुंचाया गया अस्पताल
संविधान की कसम खाते हैं, बाबा साहेब के नाम की माला जपते हैं। वोट के लिए दलितों के घर जाकर खाना खाते हैं, ये सारी नौटंकी करने वाली भाजपा की सरकार में दलित छात्रों के साथ कितना भेदभाव किया जा रहा है।
इसका उदाहरण लखनऊ की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी है। मैं हतप्रभ हूं कि…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) April 27, 2024
बसपा नेता आकाश आनंद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए योगी सरकार पर हमला किया है, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, आखिर किसके इशारे पर दलित छात्रों पर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, ‘संविधान की कसम खाते हैं, बाबा साहेब के नाम की माला जपते हैं, वोट के लिए दलितों के घर जाकर खाना खाते हैं, ये सारी नौटंकी करने वाली भाजपा की सरकार में दलित छात्रों के साथ कितना भेदभाव किया जा रहा है’ .