DELHI: दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कथित रूप से शराब नीति घोटाले के मामले में जेल में हैं और ऐसे में केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आम आदमी पार्टी का सारा कार्यभार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उठा रही हैं. आज सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में रोड शो करती नजर आयीं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे भी लगाए.

इसे भी पढ़ें: Rashifal: वृषभ, सिंह समेत इस एक राशि वालों के लिए दिन रहेगा अनुकूल

सुनीता केजरीवाल रोड शो के दौरान पूर्वी दिल्ली लोकसभा के कोंडली इलाके में मतदाताओं से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल “शेर” हैं और कोई उन्हें तोड़ नहीं सकता. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि, अरविन्द केजरीवाल को जेल में इसलिए डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाये, मुफ्त बिजली दी और मोहल्ला क्लिनिक खोले. आप पार्टी के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि, आप सभी तानाशाही को हटाने के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करिये. इसके साथ साथ आप कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल की रिहाई के समर्थन में “जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे” जैसे नारे लगाए.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *