पुरवा- उन्नाव: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में एक बार फिर विकास खण्ड पुरवा का परचम लहराया है। कड़ी मेहनत का नतीजा सबके सामने है।छात्रों के गुरुजन,परिजन सभी मगन हैं। खास यह कि जनपद की कुल 243 सीटों के सापेक्ष 238 छात्रों का चयन हुआ है,जिसमें से अकेले 35 छात्र विकासखण्ड पुरवा के हैं। छात्रों की इस बड़ी कमियाबाई को सराहने के लिए समाजसेवी सत्य प्रकाश शुक्ला ने एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर अध्यापको एवं छात्रों को उनकी सफलता और मेहनत के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : बाबा उमाकान्त जी महाराज ने कहा: बच्चे-बच्चियों का ध्यान रखो, गलत साथ, गलत आदतों से बचाओ 

बतादें कि, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विगत दो वर्षों से पुरवा प्रथम स्थान पर है। उच्च प्राथमिक विद्यालय डेला के छात्र जनपद के प्रथम रैंक दुर्गेश कुमार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया एवं दूसरे स्थान पर सुशांत का चयन हुआ है। कुल 5 छात्र चयनित हुए हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय तुसरौर से चार, उच्च प्राथमिक लँगरपुर से तीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय तेवरिया से दो छात्र चयनित हुए। सफल हुए छात्रों के संबंध में जानकारी देते हुए ए आर पी आलोक अवस्थी ने बताया कि, चयनित सभी छात्रों को अगले चार वर्षों में 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। पुरवा विकास खंड को मिली अपार सफलता से गदगद खण्ड शिक्षाधिकारी विनय कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि छात्रों मिली सफलता पर उनके परिजन भी बेहद खुश हैं।

समाजसेवी सत्य प्रकाश शुक्ला ने शिक्षकों एवं छात्रों को किया सम्मानित:-

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए डेला के छात्रों एवं गुरुजनों को जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसोo के प्रदेश कोषाध्यक्ष, समाजसेवी सत्यप्रकाश शुक्ला ने विद्यालय पहुँचकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बतातें चलें कि, सत्यप्रकाश शुक्ला डेला के ही निवासी हैं और वह शिक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं। बच्चों की मेहनत और उनकी सफलता को सराहने साथ ही उन्हें आगे और मेहनत करके अपना, अपने माता-पिता के साथ ही विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन करने की प्रेरणा देने के लिए सत्यप्रकाश शुक्ला अकसर ही इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। बच्चों की इस सफलता पर शक्ला ने कहा कि, परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता परीक्षा में जो भी छात्र सफल हुए हैं मैं हृदय से सभी के लिए मंगल कामना करता हूं। शुक्ल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार दीक्षित, सहायक वीरेंद्र कुमार व पुष्पा साहू सहित छात्रों को माला-अंगवस्त्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *