Business: देश में लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों से लोग परेशान हो गए थे। इसी कड़ी में आज बुधवार की सुबह गैस सिलेंडर से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव किया गया है। हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। देश में जारी लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडरों की कीमतों में 19-20 रुपये तक की कमी की गयी है। वहीं इस सूचना से लोगों में थोड़ी राहत देखने को मिली है। लोगों में इस बात की भी आशा बढ़ गयी है की आगे चल के सिलेंडरों के साथ ही साथ बाकि अन्य तमाम चीजों के दामों में भी कमी की जा सकती है जिससे सभी ग्रसित हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में कमी आने के बाद दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1745.50 रुपये का मिलेगा। वहीं IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 मई यानि आज 2024 से लागू हैं.
यह भी पढ़ें :-पीलीभीत: बरातियों से भरी कार जंगल में पलटी, तीन की मौत, छह घायल
सूचना के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने 1 मई से राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित कोलकाता में भी सिलेंडर के दामों में कमी की है। हालांकि, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये ज्यादा यानी 20 रुपये की कटौती की गई है। जबकि अभी तक ये सिलेंडर1879 रुपये में बिक रहा था पर अब इसकी कीमत में बदलाव करके 1859 रुपये किया गया है।