lifestyle: गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप से लोगों के साथ सब्जियों के दामों पर भी असर देखने को मिल रहा है।  गर्मी के कारण सब्जी मंडियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. जिसके चलते मंडियों में सब्जी के आयात में कमी देखी गयी है. बताया जा रहा है कि, भारी गर्मी के कारण सब्जियाँ ख़राब हो जाती हैं जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते इस बार सब्जी मंडियों में जून तक सब्जी की कमी होने की आशंका जताई जा रही है. असल में बाहर से जो सब्जियां आती हैं, उसके जिले तक पहुंचने से पहले ही खराब हो जाने का डर रहता है, जिस कारण बाहर के व्यापारियों ने सब्जी भेजना कम कर दिया है.

येह भी पढ़ें :-Crime: गोल्डी बराड़ की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने बताया क्या है सच

सब्जियों के आयत में कमी आने से उनके दामों पर भी असर देखने को मिल सकता है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इस समय मंडी में 60 फीसदी तक सब्जी का आयात घटा है. वहीं अगर बात करें मध्य प्रदेश , भोपाल, इंदौर और जबलपुर की तो इस समय वहां से टमाटर आना बंद हो गया है. ऐसे में टमाटरों को बाराबंकी से मगाया जा रहा है. जबकि जिले में सबसे अधिक आयात आलू, टमाटर और प्याज का होता है. सब्जियों के आयात में कमी आने से व्यापारियों के साथ ही साथ लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मंडी में आढ़तियों ने जो भी सब्जियाँ रिज़र्व करके रखी थी वही अब उनके काम आ रही है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *