Food Safety Tips: अक्सर जब हमे भूख लगती है और घर में खाने के लिए कुछ नहीं होता तो हमें ब्रेड मक्खन या ब्रेड से जुडी कोई भी डिश का ख्याल जरूर आता है जो की जल्दी और आसानी से बन जाती है. लेकिन ब्रेड की कुछ स्लाइस का उपयोग करने के बाद हम पैकेट को ऐसे ही खुला छोड़ देते हैं जिससे बाकी की बची ब्रेड जल्द ही ख़राब हो जाती है. आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लम्बे समय तक ब्रेड को फ्रेश रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Crime: गोल्डी बराड़ की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने बताया क्या है सच
ब्रेड को लम्बे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस इसकी ओरिजिनल पैकजिंग के साथ एक वैंटिलेशन बॉक्स में रख सकते हैं और अगर आप इसे किसी साफ़ कपडे में लपेटकर वेंटिलेशन बॉक्स में रखते हैं तो ब्रेड जल्दी बासी नहीं होगी और इसकी नमी भी बानी रहेगी। मल्टीग्रैन ब्रेड को लम्बे समय तक फ्रेश बनाये रखना मुश्किल काम है इसीलिए इसका सेवन जल्द से जल्द कर लेना चाहिए.