रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. आपको बताते चलें कि, दिनेश प्रताप सिंह इससे पहले पूर्व में रायबरेली से सांसद रह चुकी सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. भाजपा ने एकबार फिर दिनेश सिंह पर भरोसा जताया है. हांलांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस रायबरेली लोकसभा सीट से किसको टिकट देगी। आज भाजपा ने उम्मीदवारों की 17वीं सूची में रायबरेली से दिनेश सिंह के साथ साथ केसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करणभूषण सिंह को टिकट दिया है.
इसे भी पढ़ें: Crime: गोल्डी बराड़ की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने बताया क्या है सच
भाजपा से चुनावी टिकट मिलने के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद किया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, रायबरेली से नकली गांधियों की विदाई तय है. मेरे लिए प्रियंका गांधी या राहुल गांधी का नाम महत्त्व नहीं रखता, कोई भी गांधी रायबरेली में आए हारकर ही जायेगा.