Political: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं आज शुक्रवार कि सुबह उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि अतुल कुमार कैंसर के चलते काफी समय से गोमतीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती थे. वो कैंसर की एडवांस स्टेज से जूझ रहे थे. और आज अचानक उनके निधन की खबर से हलचल मच गयी. बता दें अतुल कुमार अंजान लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 1977 से राजनीति की शुरुआत की थी. अतुल सामाजिक न्याय, वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते थे.
यह भी पढ़ें : राशिफल: मेष समेत इन 2 राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार
श्री अतुल कुमार अंजान जी के निधन से मैं स्तब्ध हूँ। वो एक बहादुर और समर्पित लोक सेवक थे। उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Jayant Singh (@jayantrld) May 3, 2024
अतुल कुमार अंजान सबसे प्रतिभाशील और सक्रिय कम्युनिस्ट नेताओं में से एक थे. लोगों का मानना है कि इन्होंने समाज में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. वहीं उनकी मृत्यु कि खबर से काफी सारे बड़े चेहरों ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के अध्यक्ष जयंत सिंह ने अपने x पर शोक व्यक्त करते हुए कहाँ है कि, श्री अतुल कुमार अंजान जी के निधन से मैं स्तब्ध हूं. वो एक बहादुर और समर्पित लोक सेवक थे. उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.