Yogi Adityanath on Rahul Gandhi: देश भर में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार लोकसभा चुनाव जोरों शोरों से मनाया जा रहा है और ऐसे में सभी पार्टियाँ हर एक लोकसभा सीट पर जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कुछ नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी खेल रहे हैं. पहले राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को तानाशाह बताया तो आज 3 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी को आड़े हाथो लिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी हों, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ है.

इसे भी पढ़ें: रायबरेली से राहुल गांधी व अमेठी से सोनिया के प्रतिनिधि केएल शर्मा को मिला टिकट

योगी जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “कांग्रेस आजादी के बाद अपने मार्ग से भटक गयी. उसने अपने स्वार्थ के लिए पहले देश का विभाजन किया और फिर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश में तुष्टिकरण की नीतियों को कांग्रेस ने आगे बढ़ाया और जिसके कारण देश के अंदर अलगाववाद और उग्रवाद चरम पर पहुंचा। कांग्रेस सरकार की भ्रस्ट नीतियों के कारण देश में नक्सलवाद भी तेजी के साथ फैला। मोदी जी ने पिछले 10 वर्ष में जो कार्य किये हैं, उसी के कारण आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद को नियंत्रित किया जा सका है.और जो एक सकारात्मक माहौल देश के अंदर बना है विकास का माहौल बना है गरीब कल्याणकारी योजनाओं का माहौल बना है और प्रत्येक अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. स्वाभाविक रूप से आम जनमानस का रुझान इन सभी बातों को लेकर के मोदी जी के पक्ष में है. हमें विश्वास है कि कांग्रेस की विभाजककारी और तुष्टिकरण की नीतियों से देश की जनता कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जोरदार जवाब देकर उनकी मंशाओं पर पानी फेरने का काम करेगी.”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *