Amethi Loksabha Seat: आज 3 मई की सुबह जैसे ही यह खबर आयी है कि राहुल गांधी अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। तभी से सभी भाजपा नेताओं को कांग्रेस पर हमलावर होने का मौका मिल गया है. सुबह सबसे पहले बंगाल से नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर गरजे और राहुल गांधी को “भागो मत डरो मत” की सलाह दी तो वहीं अब अमेठी से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरती नजर आ रही हैं. मीडिया से बात करते हुए अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार के किसी भी सदस्य का अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ना यह दर्शाता है कि कांग्रेस डरी हुई है और पहले ही अमेठी से अपनी हार मान चुकी है.

इसे भी पढ़ें: शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे को लेने जा रहा हेलीकाप्टर रायगढ़ में हुआ क्रैश

अमेठी से पिछली बार स्मृति ईरानी और राहुल गांधी आमने सामने थे जिसमे स्मृति ईरानी ने पिछले 3 बार से लगातार अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी को हराकर ऐतिहसिक जीत दर्ज की थी. इस बार राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ते नजर आएंगे और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस फैसले पर कटाक्ष भरे शब्दों में कहा कि, जिसको आना है आने दीजिये सबकी मेहमाननवाजी की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *