Stock Market: आज करोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बेहद नुकसानों से भरा हुआ रहा। शुरूआती तेजी के बाद बाजार अचानक से औंधे मुँह नीचे आ गिरा। बताया जा रहा ही कि, बाजार में अचानक हुई इस गिरावट का बड़ा कारण हैवीवेट्स शेयरों जैसे एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले के शेयर्स में गिरावट है। आज के कारोबारी दिन, सेंसेक्स 732.96 अंक फिसलकर 73,878.15 पर जबकि निफ्टी 172.33 अंक फिसलकर 22,475.85 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : तीसरे मोर्चे PDM ने जारी की एक और लिस्ट, पढ़िए कौन कहां से बना उम्मीदवार 

आज के कारोबारी शेषन के दौरान बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स में तेहि रही। आज सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी के भी 50 में से केवल 15 शेयर्स में तेजी रही। बाजार में अचानक हुई इस गिरावट से निवेशकों को सीधा 4 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *