Terrorism: दुबग्गा में अवध रूप से चल रहे मदरसे पर बाल आयोग की टीम ने शुक्रवार को शिकंजा कसते हुए 21 बच्चों को मुक्त कराया। ग्रामीणों की शिकायत पर बाल आयोग की टीम यहाँ पहुंची और 21 बच्चों को आतंकी जिहाद के चंगुल से मुक्त कराया.

इसे भी पढ़ें: हस्बैंड वाइफ इन तीन गलतियों को कभी न करें अनदेखा, टूट सकता है रिश्ता

यह मदरसा बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अंधे की चौकी के कशमंडी रोड स्थित लालनगर खेड़ा गाँव में आतुल कासिम अल इस्लामिया द्वारा चलाया जा रहा था. ग्रामीणों को यह सूचना लगी कि यहाँ पर बच्चों को कट्टरपंथी बनाने की साजिश रची जा रही है, जन्नत के सपने दिखाए जा रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाल आयोग को दी. बाल आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि कब्जे में लिए गए 21 बच्चे अपना पता नहीं बता सके लेकिन ये सभी बिहार से हैं. बच्चों के अनुसार उन्हें जन्नत जाने की तालीम दी जा रही थी. सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि इस बात की गहन जांच की जाएगी कि मदरसे को फंडिंग कहाँ से पहुंच रही थी.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *