लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया,‘‘नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इस पर विस्तार से बातचीत चल रही है. साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है. यह वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है.’’
दिल्ली में अब आप किसी भी वक्त कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। पात्र लोग आगे आएं और वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। दिल्ली में हम सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने देंगे। https://t.co/XWao256RTf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2021
बीते 24 घंटों में 96,982 नए केस, 446 की मौत, इन राज्यों में हाल-बेहाल
देश में कोरोना का संकट तेजी से गहरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 96,982 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 446 मरीजों की जान गई है। साथ ही 50,143 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं। सरकार के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के कुल मामले 1,26,86,049 हो गए हैं। महामारी को मात देने वालों का आंकड़ा 1,17,32,279 है जबकि 7,88,223 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है या क्वारंटाइन हैं। अब तक देश में कोरोना के कारण 1,65,547 लोगों की जान जा चुकी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है पर लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 3,548 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,589 हो गई है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या तीन हजार के पार हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल आंकड़ा 11 हजार 96 हो गया है.