प्रतापगढ़: सोमवार सुबह प्रतापगढ़ में हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद आग का गोला बनी करा की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हालत नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। सभी लोग अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें : UP: बसपा ने काटा बाहुबली धनंजय की पत्नी श्रीकला का टिकट..
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह चिलबिला पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनावा के पास सुल्तानपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहे डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की करा के परखच्चे उड़ गए। वहीं, भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। इसी दौरान मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को मामले की सुचना देने के साथ ही कलार में फंसे पांचों युवकों को भी बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, हादसा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनावा के पॉलिटेक्कनिक कॉलेज के पास हुआ। पांच घायलों में से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस प्रतापगढ़ भेजा है।