Loksabha Election: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि, आज लखनऊ कलेक्ट्रेट में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। उन्होंने कहा कि, गलत नामांकन पत्र पहले ही खारिज किए जा चुके हैं। अंतिम सूची में लखनऊ लोकसभा सीट से कुल 10 और मोहनलालगंज से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीँ, सोमवार को मोहनलालगंज से निर्दलीय नामांकन करने वाले कौशल किशोर के बेटे विकास ने अपना पर्चा वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें : सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए आज से शुरू हुए नामांकन 

लखनऊ सीट के प्रत्याशी की अंतिम सूचि में राजनाथ सिंह – भाजपा, सरवर अली – सरवर पार्टी, रविदास मेहरोत्रा – सपा, कपिल मोहन चौधरी – मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल, गौरव वर्मा – हिंदू समाज पार्टी, मोहम्मद सरवर मलिक – बसपा, बृजेश कुमार यादव – किसान विश्व पार्टी, अखंड प्रताप सिंह – निर्दलीय, इस्तियाक, अली – निर्दलीय, मोहम्मद अहमद उर्फ रिंकू का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

वहीँ मोहनलालगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशियों में कौशल किशोर – भाजपा, बृजेश कुमार विक्रम – राष्ट्रीय समाज पार्टी, एसएल सिंह – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेट, राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान – बसपा, आरके चौधरी – सपा, सुशील कुमार रावत – निर्दलीय, सूरज कुमार – सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, सुनीता छेदा पार्टी – आम जनता पार्टी इंडिया, रमेश कुमार – निर्दलीय, जितेंद्र कुमार – निर्दलीय, व महेंद्र – निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *