Entertaniment: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार की नई मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को रोकने की मांग की जा रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही मुसीबत में फंस गई है. सूचना के अनुसार बताया जा रहा है ‘जॉली एलएलबी 3’ में (judicial dignity) यानि की न्यायिक गरिमा को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है, जो की बिलकुल गलत है क्योंकि इससे हमारी पीढ़ियों को गलत सन्देश मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को रोकने की शिकायत अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने सिविल न्यायाधीश अजमेर उत्तर की अदालत में की है.

यह भी पढ़ें:- फिल्म अभिनेता शेखर सुमन भाजपा में हुए शामिल

 

बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान ने निर्माता, निर्देशक और एक्टर्स को वकील और जजों का मजाक उड़ाने के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अध्यक्ष चंद्रभान ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट को देखने के बाद ही हमने यह फैसला लिया है, यह हमारी न्यायिक गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जो की हम नहीं होने देंगे. चंद्रभान आगे बताते हुए कहते हैं कि यह फिल्म की शूटिंग जमेर के आसपास के गांव और क्षेत्रों में की जा रही है, पर ये लोग न्यायपालिका, वकीलों और जजों के मान – सम्मान को लेकर बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. हालाँकि, इस पूरे मामले पर मंगलवार यानी आज 7 मई को कोर्ट में सुनवाई होनी है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *