Delhi: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा का दामन थाम लिया है. अभिनेता ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में आज सुबह विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की. आपको बताते चलें कि शेखर सुमन का राजनीति से पुराना नाता रहा है. उन्होंने इससे पहले साल 2009 में पटनासाहिब से शत्रुघन सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ा था. आज लोकसभा चुनाव के मतदान का तीसरा चरण चल रहा है और चुनाव के बीच में ही शेखर सुमन का भाजपा में आना यह संकेत हो सकता है कि वह आने वाली तारीखों में किसी एक लोकसभा सीट से नामांकन भर सकते हैं.
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
— ANI (@ANI) May 7, 2024
शेखर सुमन इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हीरामंडी में उनके और मनीषा कोइराला के बीच इंटिमेट सीन को लेकर भी दर्शकों के बीच चर्चा है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज में शेखर सुमन के अलावा उनके लड़के अध्ययन सुमन और फरदीन खान भी हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल की एक्टिंग की भी काफी चर्चा हो रही है.